ओके ::: गिरजाघरों पर हमले के खिलाफ इसाईयों ने निकाला मौन जुलूस
– डीसी को सौंपा ज्ञापन.संवाददाता, पाकुड़देश के गिरजाघरों में हो रहे लगातार हमले के खिलाफ मंगलवार को युनाइटेड क्रिश्चन फॉरम के बैनर तले हजारों इसाइयों ने काली पट्टी लगाकर मौन जुलूस निकाला. फॉरम द्वारा जिदातो मिशन मैदान से मौन जुलूस निकाला गया और समाहरणालय पर प्रदर्शन करने के उपरांत ज्ञापन डीसी को सौंपा गया. मौन […]
– डीसी को सौंपा ज्ञापन.संवाददाता, पाकुड़देश के गिरजाघरों में हो रहे लगातार हमले के खिलाफ मंगलवार को युनाइटेड क्रिश्चन फॉरम के बैनर तले हजारों इसाइयों ने काली पट्टी लगाकर मौन जुलूस निकाला. फॉरम द्वारा जिदातो मिशन मैदान से मौन जुलूस निकाला गया और समाहरणालय पर प्रदर्शन करने के उपरांत ज्ञापन डीसी को सौंपा गया. मौन जुलूस का नेतृत्व फॉरम के अध्यक्ष फादर फिलोमेन मिंज, सचिव रेवरेंट रोशन हांसदा, जेम्स मुर्मू, राजेश बेसरा, विनोती मुर्मू, फादर लुइस, रेवरेंट इमानुएल चित्रकार आदि कर रहे थे. मौन जुलूस में झामुमो विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, डॉ अनिल मुर्मू ने भी हिस्सा लिया. मौन जुलूस में शामिल इसाई धर्मावलंबी गिरजाघरों को तोड़ना बंद करो, इसाइयों पर हो रहे हमले पर रोक लगाओ, गिरजाघर में तोड़फोड़ में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करों, इसाईयों को सुरक्षा की गारंटी दो आदि से संबंधित हाथों में तख्तिया लिये हुए थे.————–फोटो संख्या 17समाहरणालय पर प्रदर्शन करते इसाई धर्मावलंबी.