ओके::मनरेगा योजना की स्वीकृति को लेकर अभिलेख समर्पित करें: बीडीओ
—समीक्षा बैठक में बीडीओ ने दिये कई निर्देशप्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने मंगलवार को बैठक की. जिसमें पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय व सहायक अभियंता आदि मौजूद थे. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 में मनरेगा योजना की स्वीकृति को लेकर अभिलेख समर्पित करने का निर्देश दिया गया. अधूरे कार्य […]
—समीक्षा बैठक में बीडीओ ने दिये कई निर्देशप्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने मंगलवार को बैठक की. जिसमें पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय व सहायक अभियंता आदि मौजूद थे. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 में मनरेगा योजना की स्वीकृति को लेकर अभिलेख समर्पित करने का निर्देश दिया गया. अधूरे कार्य जो अब तक पूरे नहीं हो पाये हैं को बंद करने का आदेश दिया गया. बैठक में इंदिरा आवास योजना के लाभुकों का एमआइएस इंट्री के साथ जॉब कार्ड को आधार से जोड़ने के निर्देश दिये गये. बीडीओ ने पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को वैसे पंजीकृत मजदूर जिनके जॉब कार्ड की अवधी पांच साल पूरी हो गयी है का नवीकरण करने, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों का सत्यापन कर प्रतिवेदन जमा करने का भी आदेश दिया गया.