22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम के धराये चार लोगों में एक है उग्रवादी संगठन का सदस्य

संवाददाता, पाकुड़जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाडेरकोला गांव से हिरासत में लिये गये असम राज्य के कोकराझाड़ जिले के धराये चार युवकों में एक उग्रवादी संगठन का सदस्य है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक असम के कच्चूगांव थाना क्षेत्र के मंदरिया गांव निवासी सीरिल हांसदा ऑल संताल लिबरेशन आर्मी का सदस्य है और […]

संवाददाता, पाकुड़जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाडेरकोला गांव से हिरासत में लिये गये असम राज्य के कोकराझाड़ जिले के धराये चार युवकों में एक उग्रवादी संगठन का सदस्य है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक असम के कच्चूगांव थाना क्षेत्र के मंदरिया गांव निवासी सीरिल हांसदा ऑल संताल लिबरेशन आर्मी का सदस्य है और इसके खिलाफ थाने में आगजनी, रंगदारी एवं आम्स एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी भी दर्ज है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जिन चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है ये पहले भी पाकुड़ एवं साहेबगंज जिले में आ चुके हैं. सूत्रों का दावा है कि धराये युवक भोले भाले आदिवासी युवकों को असम ले जाकर ऑल संथाल लिबरेशन आर्मी संगठन को मजबूत बनाने एवं बोडो उग्रवादी संगठन से लोहा लेने का भी प्रशिक्षण देने का काम करते हैं.- असम के कच्चुगांव थाना क्षेत्र के मंदरिया गांव निवासी सीरिल हांसदा ऑल संताल लिबरेशन आर्मी का है सदस्य.- सीरिल के खिलाफ रंगदारी, आर्म्स एक्ट एवं आगजनी के मामले है दर्ज.—————————————————————हिरासत मे लिये गये चारों युवकों से की जा रही है पूछताछअमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाडेरकोला गांव में बीते रविवार की रात्रि में नक्सली के संदेह में धराये असम के चार लोगों से पूछताछ की जा रही है. —————————————————————क्या कहा एसपी ने.धराये चार युवकों से पूछताछ के दौरान एक के ऑल संताल लिबरेशन आर्मी संगठन से जुड़े रहने की जानकारी मिली हेै. पुलिस चारों हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ कर रही है. अनूप बिरथरेआरक्षी अधीक्षक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें