आतंकी इब्राहिम शेख मामले की जांच को लेकर स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम का गठन

पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपुर कब्रिस्तान के निकट हथियार एवं बम के साथ धराये जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के मोस्टवांटेड आतंकवादी इब्राहिम शेख उफ लाल मोहम्मद उर्फ लालटू की हुई गिरफ्तारी एवं थाने में दर्ज कांड संख्या 171/15 मामले की जांच करने को लेकर स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है. एसपी अनूप बिरथरे ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 7:04 PM

पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपुर कब्रिस्तान के निकट हथियार एवं बम के साथ धराये जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के मोस्टवांटेड आतंकवादी इब्राहिम शेख उफ लाल मोहम्मद उर्फ लालटू की हुई गिरफ्तारी एवं थाने में दर्ज कांड संख्या 171/15 मामले की जांच करने को लेकर स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है. एसपी अनूप बिरथरे ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है, जिसके टीम लीडर विशेष शाखा के पुलिस निरीक्षक सीरिल मरांडी बनाये गये हैं.

एसआइटी में थाना प्रभारी मुफस्सिल रंजीत कुमार मिंज, रद्दीपुर ओपी प्रभारी मनोज कुमार, डीसीबी प्रभारी रंजीत कुमार ठाकुर एवं पुलिस अवर निरीक्षक विमल कुमार सिंह शामिल किये गये हैं. क्या करना है टीम को आतंकी इब्राहिम शेख की गिरफ्तारी, उसके खिलाफ दर्ज मामले, पूछताछ के दौरान उसके द्वारा एनआइए एवं पाकुड़ पुलिस को दी गयी जानकारी आदि मामले के हर बिंदुओं की जांच स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम करेंगी. टीम में शामिल अधिकारी प्राप्त साक्ष्यों की जांच, साक्ष्य संकलित करने, पूछताछ के दौरान इब्राहिम द्वारा दी गयी.

जानकारियों की सही तरीके से पड़ताल करने, एनआइए को सहयोग करने, आतंकी संगठन में शामिल जिले के युवकों के बारे में पूरी साक्ष्य जुटाने, दर्ज कांड संख्या 171/15 का बेहतर तरीके से अनुसंधान करने का काम करेंगे. क्या कहा एसपी ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकी इब्राहिम शेख के मामले की सही तरीके से अनुसंधान हो, साक्ष्य पूरी संकलित किये जायें तथा एनआइए को हर बिंदुओं में बेहतर सहयोग दिया जा सके आदि को लेकर एसआइटी का गठन किया गया है. अनूप बिरथरे आरक्षी अधीक्षक, पाकुड़.

Next Article

Exit mobile version