ओके::फ्लैग-पाकुड़ प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक हुई

–प्रमुख राम सिंह टुडू ने मामले की शिकायत डीसी से करने का लिया निर्णय –प्रमुख के आश्वासन के बाद शांत हुए आक्रोशित सदस्य– पिछली बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका के चयन को लेकर सदस्यों ने उठाया था अनियमितता का मामला फोटो संख्या 9- बैठक करते प्रमुख राम सिंह टुडू.फोटो संख्या 10- मौजूद अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 4:04 PM

–प्रमुख राम सिंह टुडू ने मामले की शिकायत डीसी से करने का लिया निर्णय –प्रमुख के आश्वासन के बाद शांत हुए आक्रोशित सदस्य– पिछली बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका के चयन को लेकर सदस्यों ने उठाया था अनियमितता का मामला फोटो संख्या 9- बैठक करते प्रमुख राम सिंह टुडू.फोटो संख्या 10- मौजूद अधिकारी व पंचायत समिति सदस्य.प्रतिनिधि, पाकुड़प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख राम सिंह टुडू ने की. बैठक में उप प्रमुख जुलहास मंडल, बीडीओ संजीव कुमार, बीपीओ, विभागीय अधिकारी एवं समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया. मौजूद सदस्यों द्वारा पिछली बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका के चयन को लेकर आयोजित ग्राम सभा में बरती गयी अनियमितता के मामले को प्रमुखता से उठाया गया. सदस्यों द्वारा मनमाने तरीके से ग्रामसभा के आयोजन पर भी अपनी आपत्ति दर्ज की गयी. प्रमुख श्री टुडू ने बिना पंचायत समिति सदस्यों को सूचना दिये ग्रामसभा आयोजित करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी एवं सरकार को लिखित शिकायत करने की बात कही. तब आक्रोशित सदस्य शांत हुए. पंचायत समिति की बैठक में मनरेगा, इंदिरा आवास, बीआरजीएफ, 13 वें वित्त आयोग, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में खराब पड़े चापानलों को ठीक कराने का निर्देश कनीय अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग को दिया गया. मौजूद सदस्यों से विद्यालय चलें, चलायें अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाने की अपील प्रमुख एवं बीडीओ ने की.

Next Article

Exit mobile version