संकुल साधन सेवियों ने लगाया काला बिल्ला
हिरणपुर . प्रखंड के संकुल साधन सेवियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. काला बिल्ला लगाकर विरोध कर रहे सीआरपी बीआरपी मानदेय में बढ़ोतरी करने, सेवा स्थायी करने आदि मांग की. गौरव कुमार, अली हुसैन, सुजीत चार, प्रमोद भंडारी आदि सक्रिय दिखे. सीआरपी बीआरपी संघ के प्रखंड अध्यक्ष अली हुसैन ने बताया कि राज्य परियोजना […]
हिरणपुर . प्रखंड के संकुल साधन सेवियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. काला बिल्ला लगाकर विरोध कर रहे सीआरपी बीआरपी मानदेय में बढ़ोतरी करने, सेवा स्थायी करने आदि मांग की. गौरव कुमार, अली हुसैन, सुजीत चार, प्रमोद भंडारी आदि सक्रिय दिखे. सीआरपी बीआरपी संघ के प्रखंड अध्यक्ष अली हुसैन ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक की मनमानी एवं उदासीन रवैये के कारण हमारी मांगें पूरी नहीं हो रही है. यदि शीघ्र मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेेगा.