ओके ::::::: शिक्षा में गुणात्मक सुधार की जरूरत
569 स्कूली बच्चों में बांटी गयी पोशाकदुर्गम क्षेत्र के स्कूलों को गोद लेकर हो व्यवस्था बदलने की पहलफोटो संख्या 15- धनूषपूजा मध्य विद्यालय में पोशाक बांटते एसपी अनूप बिरथरे.फोटो संख्या 16- कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चे.संवाददाता, पाकुड़ बच्चों मंे आत्म विश्वास जब तक नहीं बढे़गा शिक्षा में गुणात्मक सुधार नहीं होंगे. उक्त बातें गुरुवार को […]
569 स्कूली बच्चों में बांटी गयी पोशाकदुर्गम क्षेत्र के स्कूलों को गोद लेकर हो व्यवस्था बदलने की पहलफोटो संख्या 15- धनूषपूजा मध्य विद्यालय में पोशाक बांटते एसपी अनूप बिरथरे.फोटो संख्या 16- कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चे.संवाददाता, पाकुड़ बच्चों मंे आत्म विश्वास जब तक नहीं बढे़गा शिक्षा में गुणात्मक सुधार नहीं होंगे. उक्त बातें गुरुवार को विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी अनूप बिरथरे ने कही. एसपी ने कहा कि यदि अभिभावक शिक्षक व छात्र आपस में मिल कर बेहतर माहौल बनाये तो निश्चित रूप से सरकारी विद्यालय निजी विद्यालयों से आगे होंगे. उन्होंने कहा कि मैट्रिक हो या अन्य परीक्षाएं सरकारी विद्यालयों के ही विद्यार्थी अव्वल अंक लाते हैं. व्यक्तिगत रुचि लेते हुए हम दुर्गम क्षेत्र के विद्यालय को गोद लेने का काम करेंगे. मौके पर राज्य परियोजना के प्रतिनिधि डॉ अभिनव कुमार ने कहा कि हम सरकारी विद्यालयों को भी निजी विद्यालयों के समानांतर बेहतर विकल्प दे सकते हैं और यह तभी संभव है जब बच्चों को गुणवत्ता आधारित शिक्षा मिलेगी. आयोजित कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने भी संबोधित किया. मंच संचालन अब्बास अली ने की.