ओके….. नये भवन में पढ़ाई शुरू

फोटो संख्या 11 – विद्यालय भवन का उद्घाटन करते वार्ड सदस्य.पाकुडि़या . प्राथमिक विद्यालय शहरपुर के नये विद्यालय भवन का उदघाटन शुक्रवार को वार्ड सदस्य चुंडा मुर्मू ने फीता काट कर किया. मौके पर बीपीओ विशाल सोरेन, होपना हांसदा, बीआरपी संजीव घोष, सीआरपी तनमय दास, आरटी जयंत सरकार उपस्थित थे. नये भवन में बच्चों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:04 PM

फोटो संख्या 11 – विद्यालय भवन का उद्घाटन करते वार्ड सदस्य.पाकुडि़या . प्राथमिक विद्यालय शहरपुर के नये विद्यालय भवन का उदघाटन शुक्रवार को वार्ड सदस्य चुंडा मुर्मू ने फीता काट कर किया. मौके पर बीपीओ विशाल सोरेन, होपना हांसदा, बीआरपी संजीव घोष, सीआरपी तनमय दास, आरटी जयंत सरकार उपस्थित थे. नये भवन में बच्चों का पठन-पाठन प्रारंभ हो गया. विद्यालय सचिव अनिता मुर्मू ने बताया कि कुल 29 छात्र-छात्राएं नामांकित है.

Next Article

Exit mobile version