लोक अदालत में 33मामले निष्पादित

पाकुड़ . व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम प्रकाश पांंडे ने किया. लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर 33 मामले का निष्पादन किया गया. वहीं 31300 रुपये बकाया राजस्व की वसूली की गयी. अदालत का संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 6:03 PM

पाकुड़ . व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम प्रकाश पांंडे ने किया. लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर 33 मामले का निष्पादन किया गया. वहीं 31300 रुपये बकाया राजस्व की वसूली की गयी. अदालत का संचालन प्राधिकार के सचिव रमेंश चंद्रा ने किया. लोक अदालत में गठित तीसरे बेंच में छह, चतुर्थ में 21 पंचम में एक व षष्ठ बेंच में पांच मामले निष्पादित किये गये . इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पारस नाथ उपाध्याय, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष ओपी सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी एनके विश्वकर्मा, रजिस्टार डीसी अवस्थी, मुख्यालय डीएसपी एमके श्रीवास्तव आदि थे. …………फोटो संख्या 9 – मंचासिन न्यायिक अधिकारी.फोटो संख्या 10 – लोक अदालत में अधिवक्ता व मुवक्कील.

Next Article

Exit mobile version