निकाली मोटरसाइकिल रैली
पाकुडि़या/अमड़ापाड़ा . विद्यालय चलें-चलायें अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को पाकुडि़या बीआरसी से मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली बीआरसी केंद्र से बीइइओ रवींद्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीइइओ श्री प्रसाद ने बताया कि स्कूल चलें-चलायें अभियान का स्लोगन नारे लगाते हुए यह रैली तलवा, सालगापाड़ा, महेशपुर, धवाडंगाल, दुर्गापुर, अमड़ापाड़ा […]
पाकुडि़या/अमड़ापाड़ा . विद्यालय चलें-चलायें अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को पाकुडि़या बीआरसी से मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली बीआरसी केंद्र से बीइइओ रवींद्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीइइओ श्री प्रसाद ने बताया कि स्कूल चलें-चलायें अभियान का स्लोगन नारे लगाते हुए यह रैली तलवा, सालगापाड़ा, महेशपुर, धवाडंगाल, दुर्गापुर, अमड़ापाड़ा सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण पुरा कर पुन: पाकुडि़या लौटी. इधर, अमड़ापाड़ा में भी बीआरपी- सीआरपी द्वारा मोटरसाइकिल रैली को निकाली गयी. रैली को बीइइओ सुशीला मुर्मू ने बीआरसी भवन से रवाना किया. बीइइओ सुशीला मुर्मू ने बताया कि यह रैली अमड़ापाडा प्रखंड से पाकुडि़या प्रखंड एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड से लिट्टीपाड़ा प्रखंड तक निकाली गयी. प्रखंड के विभिन्न गांवों में घुम कर बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया.