निजी विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ अभाविप ने किया चक्का जाम
निजी विद्यालय प्रबंधन की मनमानी पर लगे रोक आवागमन हुआ दो घंटे तक बाधितजिला मुख्यालय के सिदो-कान्हू चौक, हिरणपुर नेताजी चौक, महेशपुर आंबेडकर चौक पर किया जामप्रभात खबर टोली, पाकुड़निजी विद्यालय प्रबंधन की मनमानी पर रोक लगाने सहित हजारीबाग में परिषद कार्यकर्ताओं की पिटाई में शामिल अधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर […]
निजी विद्यालय प्रबंधन की मनमानी पर लगे रोक आवागमन हुआ दो घंटे तक बाधितजिला मुख्यालय के सिदो-कान्हू चौक, हिरणपुर नेताजी चौक, महेशपुर आंबेडकर चौक पर किया जामप्रभात खबर टोली, पाकुड़निजी विद्यालय प्रबंधन की मनमानी पर रोक लगाने सहित हजारीबाग में परिषद कार्यकर्ताओं की पिटाई में शामिल अधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चक्का जाम किया. दो घंटे के आयोजित चक्का जाम की वहज से आवागमन प्रभावित हुआ. जिला मुख्यालय के सिदो-कान्हू चौक के निकट परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया. इस कारण पाकुड़-हिरणपुर मुख्य पथ पर दो घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित हुआ. साथ ही चारपहिया वाहनों सहित लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया था. चक्का जाम को सफल बनाने में अनिकेत गोस्वामी, नीतिश राउत, विपेंद्र तिवारी, संतोष कुमार, कुंदन कुमार आदि सक्रिय दिखे. वहीं हिरणपुर नेताजी चौक पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. यहां सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक चक्का जाम किया गया. चक्का जाम को सफल बनाने में परिषद के राजकुमार भगत, अजय यादव, तापस बनर्जी ने सक्रिय भूमिका निभायी. इधर, महेशपुर आंबेडकर चौक पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया. इस वहज से वाहनों का परिचालन ठप हो गया. चक्का जाम को सफल बनाने में राहुल मिश्रा, शिवशंकर भगत, सौरभ तिवारी आदि सक्रिय दिखे………….फोटो संख्या 22 – चक्का जाम करते परिषद कार्यकर्ता.