Advertisement
सीआरपी-बीआरपी ने निकाली बाइक रैली
महेशपुर/पाकुड़िया/अमड़ापाड़ : विद्यालय चले चलाये अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में संकुल एवं साधन सेवियो द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश हांसदा आदि भी रैली में शामिल हुए. मोटरसाइकिल रैली में शामिल सीआरपी बीआरपी ने दर्जनों विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों का भ्रमण किया और […]
महेशपुर/पाकुड़िया/अमड़ापाड़ : विद्यालय चले चलाये अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में संकुल एवं साधन सेवियो द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश हांसदा आदि भी रैली में शामिल हुए.
मोटरसाइकिल रैली में शामिल सीआरपी बीआरपी ने दर्जनों विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों का भ्रमण किया और अभिभावकों से अनामांकित बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने की अपील की. रैली के उपरांत उच्च विद्यालय शहरग्राम में जिला शिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार ने दर्जनों छात्र छात्राओं का नामांकन किया. नव नामांकित बच्चों को पोषाक, पुस्तक एवं टॉफी भी दिया गया.
इधर, पाकुड़िया बीआरसी से भी मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली बीआरसी केंद्र से बीइइओ रवींद्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीइइओ श्री प्रसाद ने बताया कि स्कूल चलें-चलायें अभियान का स्लोगन नारे लगाते हुए यह रैली तलवा, सालगापाड़ा, महेशपुर, धवाडंगाल, दुर्गापुर, अमड़ापाड़ा सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण पुरा कर पुन: पाकुड़िया लौटी. इधर, अमड़ापाड़ा में भी बीआरपी- सीआरपी द्वारा मोटरसाइकिल रैली को निकाली गयी. रैली को बीइइओ सुशीला मुमरू ने बीआरसी भवन से रवाना किया.
बीइइओ सुशीला मुमरू ने बताया कि यह रैली अमड़ापाडा प्रखंड से पाकुड़िया प्रखंड एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड से लिट्टीपाड़ा प्रखंड तक निकाली गयी. प्रखंड के विभिन्न गांवों में घुम कर बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement