सड़क पर आये लोग

पाकुड़ : शनिवार को लगभग 11.50 बजे अचानक 5 बजे 10 सेकेंड के लिए आये भुंकप के झटके के कारण एसपी अनुप बिरथरे, एसडीपीओ किशोर कौशल सहित दर्जनों कर्मी अपने कार्यालय कक्ष से बाहर निकलता देख अंगरक्षक भी पीछे दौड़ पड़ा. कमोवेश यही स्थिति समाहरणालय के कार्यालयों, जिला परिषद कार्यालय में भी दिखा. भूकंप का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:31 AM
पाकुड़ : शनिवार को लगभग 11.50 बजे अचानक 5 बजे 10 सेकेंड के लिए आये भुंकप के झटके के कारण एसपी अनुप बिरथरे, एसडीपीओ किशोर कौशल सहित दर्जनों कर्मी अपने कार्यालय कक्ष से बाहर निकलता देख अंगरक्षक भी पीछे दौड़ पड़ा. कमोवेश यही स्थिति समाहरणालय के कार्यालयों, जिला परिषद कार्यालय में भी दिखा.
भूकंप का झटका महसूस कर भारतीय स्टेट बैंक के कर्मी एवं ग्राहक भी काम काज छोड़कर सड़क पर आ गये. हालांकि भूकंप से कोई नुसकान नहीं हुआ. हिरणपुर प्रतिनिधि के मुताबिक थोड़ी देर के लिए आये भूकंप की वजह से प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी के दीवार में दरार पड़ गयी है. जैसे ही भूकंप आया लोग अपने घर से निकलकर सड़क पर आ गये.

Next Article

Exit mobile version