ओके::झाविमो की बैठक में झारखंड बंद को सफल बनाने की रणनीति तय
–भूमि अधिग्रहण व स्थानीय नीति के विरोध में चार मई को होगा झारखंड बंद फोटो संख्या 7-बैठक में हिस्सा लेते कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, पाकुड़झारखंड विकास मोरचा प्रजातांत्रिक कोर कमेटी की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगत नारायण उपाध्याय ने की. बैठक में पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, दानियल किस्कू मुख्य रूप से मौजूद थे. इस […]
–भूमि अधिग्रहण व स्थानीय नीति के विरोध में चार मई को होगा झारखंड बंद फोटो संख्या 7-बैठक में हिस्सा लेते कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, पाकुड़झारखंड विकास मोरचा प्रजातांत्रिक कोर कमेटी की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगत नारायण उपाध्याय ने की. बैठक में पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, दानियल किस्कू मुख्य रूप से मौजूद थे. इस मौके पर आगामी चार मई को आयोजित झारखंड बंद सफल बनाने की रणनीति तय की गयी. मौजूद मोरचा के पदाधिकारियों ने बंद क ी सफलता को लेकर प्रचार-प्रसार एवं जन संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया. कोर कमेटी की बैठक में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश एवं स्थानीय नीति के विरोध में चार मई को झारखंड बंद किया जायेगा. इस दौरान मृदूशीला मुर्मू, देवाशिष यादव, पप्पू दुबे, रवि जायसवाल, मंगल हांसदा, समर सिंह, लखीराम मुर्मू, याकूब अली आदि मौजूद थे.