भूकंप के झटके से लोग भयभीत
पाकुड़ . जिले में रविवार को दोहपर के लगभग 12.39 बजे अचानक आये भूकंप के झटके ने लोगों को भयभीत कर दिया. लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. इससे सदर प्रखंड के तारानगर एवं रामचंद्रपुर के सरकारी विद्यालयों की दीवारों में दरारें आ गयी. पाकुडि़या में इशान चौड़े, हरिदास मरांडी के घरों में दरारें […]
पाकुड़ . जिले में रविवार को दोहपर के लगभग 12.39 बजे अचानक आये भूकंप के झटके ने लोगों को भयभीत कर दिया. लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. इससे सदर प्रखंड के तारानगर एवं रामचंद्रपुर के सरकारी विद्यालयों की दीवारों में दरारें आ गयी. पाकुडि़या में इशान चौड़े, हरिदास मरांडी के घरों में दरारें पड़ गयी है. वहीं हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय के लोग दो दिनों से लगातार भूकंप से भयभीत है.