बकाया भुगतान को लेकर पैनम के खिलाफ ट्रांसपोटरों ने दिया धरना
मांगें नहीं मानी तो होगा चरणबद्ध आंदोजनफोटो संख्या 4- धरना पर बैठे ट्रांसपोटरप्रतिनिधि, पाकुड़तीन माह के बकाया भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को दर्जनों ट्रांसपोटरों ने समाहरणालय के निकट एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व पैनम ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मंटु भगत ने किया. धरना पर बैठे ट्रांसपोटर बकाया भुगतान करने की मांग […]
मांगें नहीं मानी तो होगा चरणबद्ध आंदोजनफोटो संख्या 4- धरना पर बैठे ट्रांसपोटरप्रतिनिधि, पाकुड़तीन माह के बकाया भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को दर्जनों ट्रांसपोटरों ने समाहरणालय के निकट एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व पैनम ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मंटु भगत ने किया. धरना पर बैठे ट्रांसपोटर बकाया भुगतान करने की मांग कर रहे थे. धरना के बाद एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने डीसी को मांग पत्र सौंपा. धरना को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष मंटु भगत ने कहा कि 30 मार्च से पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में कोयला उत्खनन और परिवहन कार्य बिना सूचना के बंद कर दिया गया है. कोयला परिवहन को तीन माह का बकाया भी पेैनम द्वारा नहीं दिया जा रहा है. पैनम ने यदि शीघ्र बकाया भुगतान नहीं किया तो आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. धरना को सफल बनाने में संतोष भगत, मनोज भगत, भुटान भगत, शिबू तिवारी, मो राजा, अजय कुमार सिंह, श्याम यादव, शशिकांत यादव, प्रकाश भगत, अमरजीत भगत, पवन भगत, विजय कुमार, बनारसी यादव, मीठु मंडल आदि सक्रिय दिखे.