शिक्षा मंत्री की निकाली शव यात्रा

अभाविप ने की प्लस टू स्कूलों में सीट बढ़ाने की मांग पाकुड़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय सहित राज्य के सभी प्लस टू विद्यालयों में छात्रों की नामांकन के लिए सीट की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर शव यात्रा सह रैली निकाली गयी. इसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 3:34 AM

अभाविप ने की प्लस टू स्कूलों में सीट बढ़ाने की मांग

पाकुड़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय सहित राज्य के सभी प्लस टू विद्यालयों में छात्रों की नामांकन के लिए सीट की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर शव यात्रा सह रैली निकाली गयी.

इसका नेतृत्व विपेंद्र तिवारी, सूरज झा, प्रतीक तिवारी, प्रिया, भारती आदि ने किया. शव यात्रा सह रैली के बाद परिषद के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय से निकाली गयी शव यात्रा सह रैली हाटपाड़ा, बिरसा चौक, ताजिया चौक होते हुए गांधी चौक पहुंचा.

रैली में सैकड़ों की संख्या में छात्रछात्राओं ने हिस्सा लिया. रैली को संबोधित करते हुए परिषद के प्रतीक तिवारी ने कहा कि नामांकन के लिए शेष बचे विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता शासन प्रशासन को नहीं है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के छात्रों के बीच लैपटॉप सहित शिक्षा से जुड़ी अन्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है, लेकिन यहां यह व्यवस्था नहीं है कि छात्रों का नामांकन सही समय पर हो.

सूरज झा ने कहा कि प्लस टू विद्यालय में पूर्व में लिये गये नामांकन की जांच होनी चाहिए. परिषद के नेताओं ने कहा कि यदि शीघ्र शासन प्रशासन पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय में 11वीं के शेष बचे विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हुआ, तो सात सितंबर को जिला मुख्यालय में सड़क जाम किया जायेगा. शव यात्रा सह रैली को सफल बनाने में आशिष कुमार, निमी कुमारी, प्रिया कुमारी, विकास कुमार, जुवेदा खातून, पिनाकी आदि सक्रिय दिखे.

Next Article

Exit mobile version