ऑटो पलटने से तीन घायल, इलाजरत

पाकुड़ : पाकुड़ से हिरणपुर की ओर जा रही ऑटो संख्या जेएच 16 बी 5704 सोमवार को दोपहर के 2.30 बजे शहरकोल के निकट पलट गयी. पलटने से उसमें सवार छह वर्षीय गोपी कुमार, 10 वर्षीय पूजा कुमारी एवं 22 वर्षीय रहमान शेख जख्मी हो गये. सभी घायलों को नगर थाने की पुलिस ने इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 12:41 AM
पाकुड़ : पाकुड़ से हिरणपुर की ओर जा रही ऑटो संख्या जेएच 16 बी 5704 सोमवार को दोपहर के 2.30 बजे शहरकोल के निकट पलट गयी. पलटने से उसमें सवार छह वर्षीय गोपी कुमार, 10 वर्षीय पूजा कुमारी एवं 22 वर्षीय रहमान शेख जख्मी हो गये.
सभी घायलों को नगर थाने की पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर थाने में लाया है.
जानकारी के मुताबिक ऑटो यात्रियों को लेकर हिरणपुर की ओर जा रही थी क्रम में शहरकोल के निकट अचानक सड़क पार कर रहे बच्चों को बचाने के दौरान पलट गयी. मामले की जानकारी मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक ठाकुर दास मरांडी सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version