कल्याण छात्रावास की समस्याओं के निदान को लेकर दिया धरना
विधायक व एसडीओ के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना शौचालय, बिजली एवं पानी की समस्या के निदान को लेकर आज से होगा काम शुरू पाकुड़ : जिला मुख्यालय के कल्याण छात्रवास में व्याप्त समस्याओं के निदान की मांग को लेकर सोमवार सुबह दस बजे सैकड़ों छात्र समाहरणालय के सामने धरना पर बैठक गये. इसका नेतृत्व […]
विधायक व एसडीओ के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना
शौचालय, बिजली एवं पानी की समस्या के निदान को लेकर आज से होगा काम शुरू
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के कल्याण छात्रवास में व्याप्त समस्याओं के निदान की मांग को लेकर सोमवार सुबह दस बजे सैकड़ों छात्र समाहरणालय के सामने धरना पर बैठक गये. इसका नेतृत्व मार्क्स बास्की, बोनेश्वर सोरेन, देवीलाल हांसदा, दीपक मुर्मू, होपना किस्कू, रमेश हेंब्रम, प्रेम सोरेन कर रहे थे.
धरना पर बैठे छात्रवास के छात्र जिला प्रशासन, कल्याण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. दोपहर के दो बजे लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुर्मू, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, जिला कल्याण पदाधिकारी तपरेश्वर राम धरना स्थल पर पहुंचे और छात्रवास में शौचालय पानी एवं बिजली की समस्या का निदान को लेकर 28 अप्रैल से काम चालू कराने का आश्वासन दिया.
विधायक एवं अधिकारियों के आवासन के बाद धरना खत्म किया गया. धरना में पाकुड़ राज प्लस टु बालक, राज हाई स्कूल एवं हरिणडंगा उच्च विद्यालय आदिवासी कल्याण छात्रवास के छात्र शामिल थे.
इन मांगों को लेकर दिया धरना
समहरणालय के सामने छात्र धरना पर बैठे कल्याण छात्रवास के छात्र छात्रवासों में खराब पड़े शौचालय का निर्माण कराने, रसोइया की बहाली करने, खराब पड़े डीप बोरिंग को ठीक कराने, किरासन तेल छात्रवास में मुहैया कराने, जलावन की व्यवस्था करने, गद्दा, कुरसी, टेबुल, पंखा, बरतन की व्यवस्था करने, खेल सामग्री उपलब्ध कराने, सौ सैय्या छात्रवास का निर्माण कराने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे.