विद्यालय में थिरकीं छात्राएं
हिरणपुर . विद्यालय चले, चलाये अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड के घाघरजानी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन बीइइओ राजेंद्र प्रसाद व महिला सामख्या के जिला समन्वयक रीना साहा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में स्कूल के छात्राओं ने एक से बढकर एक नृत्य प्रस्तुत की. […]
हिरणपुर . विद्यालय चले, चलाये अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड के घाघरजानी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन बीइइओ राजेंद्र प्रसाद व महिला सामख्या के जिला समन्वयक रीना साहा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में स्कूल के छात्राओं ने एक से बढकर एक नृत्य प्रस्तुत की. इसके अलावे चित्रांकन, नाटक, वाद विवाद सहित संगीत कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक रीना साहा ने कहा कि समाज को शत प्रतिशत शिक्षा से जोड़ना है. मौके पर वार्डेन कुसुम कुमारी, शिक्षिका राखी चौधरी, सुषमा एक्का आदि उपस्थित थे.