अध्यक्ष चुनाव के बाद ग्रामीणों का गुस्सा ठंडा हुआ

अरसे बाद खुला विद्यालयप्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ाप्रखंड के गमहरिया उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का ताला मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद ग्रामीणों ने खोला. बीते 27 अप्रैल को ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता एवं शिक्षक की कमी से तंग आकर विद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी थी. ग्रामीण विद्यालय प्रबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:04 PM

अरसे बाद खुला विद्यालयप्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ाप्रखंड के गमहरिया उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का ताला मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद ग्रामीणों ने खोला. बीते 27 अप्रैल को ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता एवं शिक्षक की कमी से तंग आकर विद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी थी. ग्रामीण विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को हटाने की भी मांग कर रहे थे. मंगलवार को सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संतमर्शी टुडू, मुखिया विवेक मालतो एवं बीआरपी विद्यालय पहंुचे. मुखिया की मौजूदगी में अध्यक्ष के चुनाव को लेकर ग्रामसभा की गयी और सर्वसम्मति से वर्सन टुडू को अध्यक्ष चुना गया. चुनाव के बाद बीइइओ ने ग्रामीणों से विद्यालय में लगा ताला खुलवाया. ग्रामीण लखन बेसरा, बुधन टुडू, राम हेंब्रम ने बताया कि एमडीएम में अनियमितता एवं शिक्षक की कमी सहित अध्यक्ष को हटाने की मांग पर विद्यालय में तालाबंदी की गयी थी जिसे खोल दिया गया है.————–शिक्षकों की कमी एवं मध्याह्न भोजन येाजना में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने लगा दिया था उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गमहरिया में ताला.ग्राम सभा कर चयन किया गया अध्यक्ष का चयन.

Next Article

Exit mobile version