्रँपीसपीसीएल के प्रतिनिधि से मिले ट्रांसपोर्टर
अमड़ापाड़ा . प्रखंड के डाकबंगला में पैनम कर्मी एवं ट्रांसपोर्टरों ने अपने बकाया राशि की मांग को लेकर पीएसपीसीएल के प्रतिनिधि एवं विधायक को आवेदन दिया. बुधवार को डाकबंगला में आये पीएसपीसीएल के प्रतिनिधि सुब्रतो चक्रवर्ती को पैनम कंपनी के कर्मी ने कमल पांडे, बिक्रम सिंह, संदीप ओझा, संगीत चौहान, विनय पाठक, दिनेश कुमार एवं […]
अमड़ापाड़ा . प्रखंड के डाकबंगला में पैनम कर्मी एवं ट्रांसपोर्टरों ने अपने बकाया राशि की मांग को लेकर पीएसपीसीएल के प्रतिनिधि एवं विधायक को आवेदन दिया. बुधवार को डाकबंगला में आये पीएसपीसीएल के प्रतिनिधि सुब्रतो चक्रवर्ती को पैनम कंपनी के कर्मी ने कमल पांडे, बिक्रम सिंह, संदीप ओझा, संगीत चौहान, विनय पाठक, दिनेश कुमार एवं सैकड़ों कर्मियों ने आवेदन के माध्यम से बताया कि जल्द से जल्द परियोजना चालू किया जाय. एक अपै्रल से वेतन दिया जाय, सेंट्रल एवं नाथ कोल ब्लॉक के कार्यरत कर्मी को सुरक्षा प्रदान किया जाय एवं सेंट्रल एवं नॉर्थ के सभी मजदूर दो मई को ऐम्टा, पीएसपीसीएल एवं डब्लुबीपीसीएल के खिलाफ आंदोलन करेगी. वही ट्रांसपोर्टरों ने भी अपनी बकाया राशि की भुगतान करने को लेकर एक आवेदन सुब्रतो चक्रवर्ती को दिया. ट्रांसपोर्टर मो. राजा, मंटु भगत, मनोज भगत, संजीव सिन्हा, विनोद भगत, मो. जावेद, मो. शकील, बनारसी यादव, रंजन मरांडी, प्रधान मुर्मू आदि ट्रांसपोर्टरों ने अपनी बकाया राशि भुगतान एवं परियोजना को जल्द चालू कराने की मांग की.