संत लुक्स अस्पताल होगा चालू
चिकित्सकों व कर्मियों की बैठक में लिया गया निर्णय हिरणपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित संत लुक्स अस्पताल में बैठक हुई. इसमें इंगलैंड से आये डॉ सुभ्र मल्लिक, डॉ एलेजा मल्लिक, डॉ वर्णवास मुर्मू के अलावा अन्य कर्मियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बंद पड़े अस्पताल को चालू करने को लेकर चर्चा की गयी. डॉ मल्लिक […]
चिकित्सकों व कर्मियों की बैठक में लिया गया निर्णय हिरणपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित संत लुक्स अस्पताल में बैठक हुई. इसमें इंगलैंड से आये डॉ सुभ्र मल्लिक, डॉ एलेजा मल्लिक, डॉ वर्णवास मुर्मू के अलावा अन्य कर्मियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बंद पड़े अस्पताल को चालू करने को लेकर चर्चा की गयी. डॉ मल्लिक ने अस्पताल को चालू करने को लेकर संसाधनों, कर्मियों की आवश्यकता आदि की जानकारी ली. अधीक्षक डॉ मुर्मू ने जुलाई 2014 से अस्पताल के बंद रहने तथा उत्पन्न परिस्थितियों की जानकारी दी. वहीं कोलकाता के मेडिकल इंजीनियर डेविड घोष व चिकित्सकों ने पूरे अस्पताल का मुआयना किया. श्री मुर्मू ने बताया कि अगस्त माह तक अस्पताल को चालू किया जायेगा. बता दें कि संत लुक्स अस्पताल का संचालन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया द्वारा किया जा रहा था और आर्थिक तंगी के कारण इलाज सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाए बंद कर दी गयी है……….फोटो संख्या 26 – बैठक करते चिकित्सक व कर्मी.