शादी की खुशी मातम में बदली, मची अफरा-तफरी
नौ जख्मी, धनबाद रेफर फतेहपुर : कोड़ापाड़ा के ताराबाद में शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया, जब बाराती के तरफ से आये नशे में धुत वाहन चालक ने ऐन विदाई के समय गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया. अनियंत्रित वाहन ने कइयों को ठोकर मार दी. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. […]
नौ जख्मी, धनबाद रेफर
फतेहपुर : कोड़ापाड़ा के ताराबाद में शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया, जब बाराती के तरफ से आये नशे में धुत वाहन चालक ने ऐन विदाई के समय गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया.
अनियंत्रित वाहन ने कइयों को ठोकर मार दी. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना में दो वर्षीय बालक सुरेश मुमरू की मौत जामताड़ा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. वहीं घायलों में रोमणी हांसदा, सोनाती टुडू, रामधन सोरेन, मिरमला हांसदा, सुभाषिनी सोरेन, तीन माह का बच्चा रासमुणी मुर्मू, सोनमुनी हांसदा का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल रोमोनी हांसदा, रामधन सोरेन एवं सुभाषिनी सोरेन को धनबाद रेफर कर दिया गया.
घटना के बाद चालक फरार : मौके से चालक फरार होने में सफल रहा. घटना की सूचना पर फतेहपुर थाना प्रभारी मौके पर दलबल समेत पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा.
जहां तीन की हालत गंभीर देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया. चालक सुभाष को पकड़ने के लिए छापेमारी थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है. कोड़ापाड़ा की दर्दनाक घटना को सुन कर बीडीओ श्रीमान मरांडी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली और संवेदना प्रकट की.