ओके… 1300 मजदूरों ने मांगा काम

लिट्टीपाड़ा . प्रखंड के डांडाकुडि़या में आदिम जनजाति विकास समिति द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन मनरेगा लोकपाल रामजीवन आहडी एवं जिला परिषद सदस्य शिवचरण मालतो ने किया. इस दौरान मनरेगा के तहत काम मांगने, काम न मिलने पर मजदूरी भत्ता देने आदि की जानकारी मनरेगा लोकपाल द्वारा दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 6:03 PM

लिट्टीपाड़ा . प्रखंड के डांडाकुडि़या में आदिम जनजाति विकास समिति द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन मनरेगा लोकपाल रामजीवन आहडी एवं जिला परिषद सदस्य शिवचरण मालतो ने किया. इस दौरान मनरेगा के तहत काम मांगने, काम न मिलने पर मजदूरी भत्ता देने आदि की जानकारी मनरेगा लोकपाल द्वारा दी गयी. कार्यशाला में प्रखंड के जोरडीहा, कुंजबोना, सोनाधनी एवं करमाटांड के 1300 मनरेगा मजदूरों ने काम पाने के लिए आवेदन दिया. श्री आहडी ने मनरेगा मजदूरों से मनरेगा से जुड़कर आर्थिक रूप से मजबूत होने की अपील की. मौके पर मनरेगा मजूदरों से पंजीयन कराने की भी अपील की गयी. कार्यशाला का संचालन समिति के प्रखंड समन्वयक सीमन मालतो ने की.

Next Article

Exit mobile version