ओके::बजरंग दल का एक दिवसीय परिचय वर्ग का आयोजन

–नेपाल के भूकंप प्रभावित लोगों को संगठन के माध्यम से दी जा रही सेवा की भी जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गयीफोटो संख्या 9 – कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता.फोटो संख्या 10 – परिचय वर्ग में भाग लेते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, हिरणपुरप्रखंड मुख्यालय के डाकबंगला परिसर स्थित आत्मा भवन में बजरंग दल द्वारा एक दिवसीय परिचय वर्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 6:03 PM

–नेपाल के भूकंप प्रभावित लोगों को संगठन के माध्यम से दी जा रही सेवा की भी जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गयीफोटो संख्या 9 – कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता.फोटो संख्या 10 – परिचय वर्ग में भाग लेते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, हिरणपुरप्रखंड मुख्यालय के डाकबंगला परिसर स्थित आत्मा भवन में बजरंग दल द्वारा एक दिवसीय परिचय वर्ग का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल के जिला सह संयोजक राजेश भगत ने की. परिचय वर्ग का शुभारंभ भारत माता एवं बजरंगबली की तसवीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में विभाग सह मंत्री विजय शंकर सिंह ने बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी एवं विहिप की ग्राम स्तर पर समिति गठित करने, हिंदुओं की सुरक्षा के प्रति लोगों को एकजुट करने आदि विषयों पर प्रकाश डाला. परिचय वर्ग में नेपाल में भूकंप प्रभावित लोगों को संगठन के माध्यम से दी जा रही सेवा की भी जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गयी. वहीं मदरसों में दिये जा रहे आतंकी प्रशिक्षण से समाज को सचेत रखने पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान चितरंजन कुमार, अशोक वर्मा, अशोक भगत, विजय साहा, आकाश भगत, दुर्गा टुडू, अनीता मरांडी, सुषमा मुर्मू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version