ओके::एसडीओ ने की प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ बैठक
-प्रखंडवार की गयी अनाज व केरोसिन के उठाव व वितरण की समीक्षा -प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को मई माह के बीपीएल व अंत्योदय खद्यान्न का उठाव कर 15 मई को वितरण कराने का निर्देश-सभी परिवहन अभिकर्ता को अपने-अपने प्रखंडों के राशन दुकानों तक खद्यान्न पहुंचाने के लिए रूट चार्ट एमओ व एसडीओ कार्यालय में जमा करने […]
-प्रखंडवार की गयी अनाज व केरोसिन के उठाव व वितरण की समीक्षा -प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को मई माह के बीपीएल व अंत्योदय खद्यान्न का उठाव कर 15 मई को वितरण कराने का निर्देश-सभी परिवहन अभिकर्ता को अपने-अपने प्रखंडों के राशन दुकानों तक खद्यान्न पहुंचाने के लिए रूट चार्ट एमओ व एसडीओ कार्यालय में जमा करने का निर्देशफोटो संख्या 13- बैठक करते एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज. प्रतिनिधि, पाकुड़अनुमंडल कार्यालय में जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने की. जिसमें अनाज व केरोसिन के उठाव तथा वितरण की समीक्षा प्रखंडवार की गयी. मौजूद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को मई माह के बीपीएल एवं अंत्योदय खद्यान्न का उठाव कर 15 मई को वितरण कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी परिवहन अभिकर्ता को अपने-अपने प्रखंडों के राशन दुकानों तक खद्यान्न पहुंचाने के लिए रूट चार्ट एमओ एवं एसडीओ कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. एसडीओ ने डोर स्टेप डिलिवरी के तहत गाड़ी के चालक के पास चलान निश्चित रूप से उपलब्ध रखने का आदेश दिया गया. बैठक में पाकुड़ एवं महेशपुर के केरोसिन थोक विक्रेताओं को केरोसिन का उठाव कर 25 मई तक वितरण कराने का निर्देश दिया गया. मौजूद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को लंबित जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया.