नवंबर तक सुधारें सड़कों की हालत

पाकुड़ : ग्रामीण कार्य मंत्री साइमन मरांडी ने शनिवार को विभागीय अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें विभाग के प्रधान सचिव के अलावा अधीक्षण अभियंता, मुख्य अभियंता, अभियंता प्रमुख एवं राज्य के सभी जिलों के कार्यपालक अभियंता ने हिस्सा लिया. मंत्री श्री मरांडी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राज्य संपोषित योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 1:28 AM

पाकुड़ : ग्रामीण कार्य मंत्री साइमन मरांडी ने शनिवार को विभागीय अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें विभाग के प्रधान सचिव के अलावा अधीक्षण अभियंता, मुख्य अभियंता, अभियंता प्रमुख एवं राज्य के सभी जिलों के कार्यपालक अभियंता ने हिस्सा लिया.

मंत्री श्री मरांडी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राज्य संपोषित योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना आदि की जिलावार प्रगति की समीक्षा की. आप्त सचिव गौरी शंकर मिंज ने दूरभाष पर बताया कि मंत्री श्री मरांडी ने डिवीजन जिलावार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की है.

श्री मरांडी ने 15 नवंबर तक सड़कों के हालत बदलने का निर्देश दिया है. बताया गया कि योजना का प्राक्कलन घर बैठे नहीं वरन स्थल पर जाकर पूरी तहकीकात के बाद बनाने के आदेश दिये गये हैं. साथ ही अभियंताओं को सड़क निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर उनके खिलाफ जवाबदेही सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी गयी.

Next Article

Exit mobile version