आठ कर्मियों के वेतन पर लगाई रोक

पाकुड़िया/महेशपुर : डीसी सुलसे बाखला ने मंगलवार को पाकुड़िया, महेशपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान पाकुड़िया प्रखंड व अंचल कार्यालय में कर्मी कामेश्वरनाथ दुबे, बाबूलाल तुरी, समसुल निहार, प्रदीप भंडारी, राजेंद्र नाथ दुबे, शिशिर कुमार भट्टाचार्य, बागेश्वर महतो, संजु मरांडी, अशोक हांसदा अनुपस्थित पाये गये. अनुपस्थित कर्मियों के वेतन भुगतान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 12:51 AM
पाकुड़िया/महेशपुर : डीसी सुलसे बाखला ने मंगलवार को पाकुड़िया, महेशपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान पाकुड़िया प्रखंड व अंचल कार्यालय में कर्मी कामेश्वरनाथ दुबे, बाबूलाल तुरी, समसुल निहार, प्रदीप भंडारी, राजेंद्र नाथ दुबे, शिशिर कुमार भट्टाचार्य, बागेश्वर महतो, संजु मरांडी, अशोक हांसदा अनुपस्थित पाये गये.
अनुपस्थित कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश बीडीओ समीर अल्फ्रेड को दिया गया.
डीसी ने इंदिरा आवास एवं मनरेगा के प्रगति की जानकारी ली. वित्तीय वर्ष 2007-08 एवं 2008-09 के लंबित इंदिरा आवास की सूची तैयार कर उसे पूर्ण कराने को लेकर पंचायत सचिवों एवं लाभुकों को नोटिस जारी करने का आदेश बीडीओ को दिया गया. डीसी ने मनरेगा के तहत अपूर्ण कूप निर्माण की सूची पंचायतवार तैयार करने को कहा.
अधूरे कूप निर्माण कार्य को 15 जून के पूर्व पूरा कराने के आदेश दिये. महेशपुर प्रतिनिधि के मुताबिक : डीसी श्री बाखला ने प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान लंबित इंदिरा आवास योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया. मौके पर बीडीओ सदानंद महतो, बीपीओ मानिक दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version