ओके::कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर थानावार नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

प्रतिनिधि, पाकुड़दर्ज कांडों के त्वरित विचारण व निष्पादन को लेकर एसपी ने थानावार नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. एसपी अनूप बिरथरे ने प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को त्वरित विचारण वाले मामलों के गवाहों को थानेदार की मदद से ससमय प्रस्तुत कर विचारण कराने तथा कांडों के विचारण पर लगातार निगरानी रखने, न्यायालय में कांडों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़दर्ज कांडों के त्वरित विचारण व निष्पादन को लेकर एसपी ने थानावार नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. एसपी अनूप बिरथरे ने प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को त्वरित विचारण वाले मामलों के गवाहों को थानेदार की मदद से ससमय प्रस्तुत कर विचारण कराने तथा कांडों के विचारण पर लगातार निगरानी रखने, न्यायालय में कांडों के त्वरित विचारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. नोडल पदाधिकारियों के कार्यों के अनुश्रवण को लेकर मुख्यालय डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसपी ने बताया कि नगर थाना का आनंद कुमार शर्मा, मुुफस्सिल के सियाराम मिश्रा, मालपहाड़ी ओपी के देवानंद कुमार, महिला थाना का देवेंद्र कुमार, हिरणपुर का अजय कुमार वर्मा, लिट्टीपाड़ा का खदीकुजूर, अमड़ापाड़ा का शिबू कुजूर, महेशपुर का मोहन दास, पाकुडि़या का सुकुमार टुडू एवं रद्दीपुर ओपी के मनोज कुमार को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version