प्रबंधन से बकाया मांग रहे ट्रांसपोर्टर

डब्ल्यूबीपीडीसीएल के प्रतिनिधियों ने की ट्रांसपोटरों के साथ बैठक——————-प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ापैनम कोल परियोजना कार्यालय में वेस्ट बंगाल पावर डेवलप्मेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की. बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों से ट्रांसपोर्टरों ने बकाया भुगतान की मांग की. बैठक में डब्ल्यूबीपीडीसीएल के अभिषेक चटर्जी, सुदीप्तो घोष, सोमेन घोष, अरुण चक्रवर्ती, एके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 6:03 PM

डब्ल्यूबीपीडीसीएल के प्रतिनिधियों ने की ट्रांसपोटरों के साथ बैठक——————-प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ापैनम कोल परियोजना कार्यालय में वेस्ट बंगाल पावर डेवलप्मेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की. बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों से ट्रांसपोर्टरों ने बकाया भुगतान की मांग की. बैठक में डब्ल्यूबीपीडीसीएल के अभिषेक चटर्जी, सुदीप्तो घोष, सोमेन घोष, अरुण चक्रवर्ती, एके सिंह आदि मौजूद थे. बैठक में पैनम ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के मंटू भगत, मनोज भगत, अमरजीत भगत, बिक्रम सिंह, बबलू भगत आदि ने हिस्सा लिया. मौजूद ट्रांसपोर्टरों द्वारा पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधियों से बकाया भुगतान होने के बाद ही कोयला का उत्खनन चालू करने की बात कही गयी. मौजूद सदस्यों ने ट्रांसपोर्टरों को शीघ्र बकाया का भुगतान सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मंटू भगत ने बताया कि पचुवाड़ा सेंट्रल एवं नॉर्थ कोल ब्लॉक के कोयला परिवहन में 126 ट्रांसपोर्टर काम कर रहे थे और इनका लगभग 13 करोड़ रुपया का बकाया पैनम एवं बंगाल एम्टा के पास है.———————फोटो संख्या 3 – बैठक में भाग लेते डब्ल्यूबीपीडीसीएल के प्रतिनिधि.ट्रांसपोर्टरों ने की बकाया भुगतान की मांग.

Next Article

Exit mobile version