परंपरा को बचाये रखने का संकल्प
कोलकाता की 35 सदस्यीय टीम ने किया तलवा केंद्र का दौरा, कहा पाकुड़िया : गिरी बनवासी कल्याण केंद्र परिसर के कोलकाता महानगर समिति के 35 सदस्यीय टीम ने रविवार को प्रखंड के तलवा स्थित कल्याण केंद्र का दौरा किया. टीम के सदस्यों ने लागडूम में आयोजित पुरखा बाबा चुंडा मुमरू सत्संग व पूजा कार्यक्रम में […]
कोलकाता की 35 सदस्यीय टीम ने किया तलवा केंद्र का दौरा, कहा
पाकुड़िया : गिरी बनवासी कल्याण केंद्र परिसर के कोलकाता महानगर समिति के 35 सदस्यीय टीम ने रविवार को प्रखंड के तलवा स्थित कल्याण केंद्र का दौरा किया. टीम के सदस्यों ने लागडूम में आयोजित पुरखा बाबा चुंडा मुमरू सत्संग व पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
कोलकाता महानगर कमेटी के संदीप चौधरी ने मौजूद ग्रामीणों से संस्कृति व धर्म की रक्षा के लिए संगठित रहने, अपने परंपरा को बचाये रखने तथा धर्मातरण नहीं करने की अपील की. उन्होंने गिरी बनवासी कल्याण केंद्र परिषद द्वारा वनवासी एवं आदिवासियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर भी अपना विचार रखा. मौके पर संगठन प्रमुख दिलीप, महिला संरक्षिका विमला देवी, चुंडा हेंब्रम, स्टीफन मरांडी, अमर कुमार भगत, गोविंद चंद्र दास, राजेश्वर वर्मा आदि मौजूद थे.