बीएसएफ 20 बटालियन को मिली भारी सफलता

फरक्का : पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत वोस्टमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर गांव के निकट बीएसएफ 20 बटालियन के जवानों ने 64 लाख 65 हजार जाली नोट के साथ एक कारोबारी बरकत अली को गिरफ्तार किया है. धराये जाली नोट के कारोबारी के पास से दो मोबाइल भी जब्त किये गये है. इनमें एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:47 AM

फरक्का : पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत वोस्टमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर गांव के निकट बीएसएफ 20 बटालियन के जवानों ने 64 लाख 65 हजार जाली नोट के साथ एक कारोबारी बरकत अली को गिरफ्तार किया है. धराये जाली नोट के कारोबारी के पास से दो मोबाइल भी जब्त किये गये है.

इनमें एक हजार के 4015 पीस एवं पांच सौ के 1900 पीस नोट हैं. गिरफ्तार युवक से दौलतपुर बीएसएफ के कैंप में पूछताछ की जा रही है.

पूछताछ में कई साथियों का नाम बताया : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान बरकत अली ने जाली नोट के इस गोरखधंधे में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी बीएसएफ को बताया है.

बरकत वोस्टमनगर थाना क्षेत्र दौलतपुर गांव का निवासी है. मामले की जानकारी देते हुए बीएसएफ के डीआइजी अजरुन सिंह राठौर ने बताया कि बरकत द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, जाली नोट के कारोबार में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बरकत ने जाली नोट के गोरखधंधे में शामिल अपने साथी सद्दाम शेख, अनारूल, शाहिद, मो एहीद आदि का नाम बताया है. पूछताछ के बाद बरकत को स्थानीय थाने की पुलिस को सुपुर्द किया जायेगा.

बीते साल एक करोड़ 67 लाख जाली नोट किया गया था जब्त : बीएसएफ के डीआइजी श्री राठौर ने बताया कि बीते वर्ष 2014 में बीएसएफ ने एक करोड़ 67 लाख 57 हजार जाली नोट बरामद किया था और 32 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.

Next Article

Exit mobile version