मनरेगा आयुक्त ने किया योजनाओं का निरीक्षण

सूचना पट्ट लगाये जाने व मजदूरी भुगतान की जानकारी लीकनीय व सहायक अभियंताओं को दिये आवश्यक निर्देशप्रतिनिधि, महेशपुरमनरेगा आयुक्त रामजीवन आहाड़ी ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के आभुआ, मानिकपुर, जयनगरा व पलसा पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान योजना स्थल पर सूचना पट्ट लगाये जाने व मजदूरों से मजदूरी भुगतान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 5:03 PM

सूचना पट्ट लगाये जाने व मजदूरी भुगतान की जानकारी लीकनीय व सहायक अभियंताओं को दिये आवश्यक निर्देशप्रतिनिधि, महेशपुरमनरेगा आयुक्त रामजीवन आहाड़ी ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के आभुआ, मानिकपुर, जयनगरा व पलसा पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान योजना स्थल पर सूचना पट्ट लगाये जाने व मजदूरों से मजदूरी भुगतान के बारे में जानकारी ली. इसके बाद आभुआ पंचायत में आरइओ सड़क, दुमदुमी जाने वाली मिट्टी मोरम सड़क, जामपाड़ा से सोसाजोड़ी तक ग्रेड वन सड़क, जयनगरा पंचायत में स्टेफन हांसदा का तालाब निर्माण, ठकरान पोखर से आरइओ सड़क तक ग्रेड वन सड़क, मानिकपुर पंचायत में पंचायत भवन निर्माण, पलसा पंचायत के उजीउल्ला का तालाब निर्माण, नाजीर मुल्ला का तालाब निर्माण, कबीरूल इस्लाम, कुदरत मौल्ला का तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद कनीय व सहायक अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस अवसर पर बीपीओ मानिक दास, सहायक अभियंता सुनील कुमार, कनीय अभियंता सुजीत मंडल, मानिक मंडल, उपेन हांसदा आदि थे…………..फोटो संख्या 14- योजना स्थल का निरीक्षण करते मनरेगा आयुक्त.

Next Article

Exit mobile version