ओके…. अवैध लकड़ी सहित दो धराया
– दो सदस्यीय टीम ने की छापेमारी- छापे में शीशम की लकड़ी बरामद हिरणपुर . महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तसरिया गांव के मुख्य पथ पर शुक्रवार को वन विभाग कर्मियों ने अवैध लकड़ी सहित दो लोगों को धर दबोचा. जब्त लकड़ी को वन विभाग कार्यालय पाकुड़ में रखा गया. जबकि लकड़ी तस्करों पर मामला दर्ज […]
– दो सदस्यीय टीम ने की छापेमारी- छापे में शीशम की लकड़ी बरामद हिरणपुर . महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तसरिया गांव के मुख्य पथ पर शुक्रवार को वन विभाग कर्मियों ने अवैध लकड़ी सहित दो लोगों को धर दबोचा. जब्त लकड़ी को वन विभाग कार्यालय पाकुड़ में रखा गया. जबकि लकड़ी तस्करों पर मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर सुबह करीब नौ बजे पाकुड़ वन रक्षक किशोर कुमार व हिरणपुर वन रक्षक बबलू कुमार ने टीम गठित कर छापेमारी की. पश्चिम बंगाल की ओर ले जाने के क्रम में तसरिया गांव के मुख्य पथ से तीन बोटा शीशम लकड़ी को जब्त कर गाड़ीवान सह लकड़ी तस्कर अमड़ापाड़ा थाना अंतर्गत जामुगडि़या निवासी जमाल अंसारी व सरसुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि जब्त लकड़ी की कीमत करीब 80-90 हजार रुपये की है.