ओके… ई-पंचायत पखवारा 23 को
पाकुडि़या . उपविकास आयुक्त के निर्देशानुसार ई-पंचायत पखवारा मनाये जाने हेतु पाकुडि़या प्रखंड में 23 मई की तिथि निर्धारित की गयी है. यह जानकारी देते हुए बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने बताया कि पंचायत पखवारा सभागार भवन में आयोजित की जायेगी. जिसमें प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत […]
पाकुडि़या . उपविकास आयुक्त के निर्देशानुसार ई-पंचायत पखवारा मनाये जाने हेतु पाकुडि़या प्रखंड में 23 मई की तिथि निर्धारित की गयी है. यह जानकारी देते हुए बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने बताया कि पंचायत पखवारा सभागार भवन में आयोजित की जायेगी. जिसमें प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक प्रशिक्षण मंे भाग लेंगे. प्रशिक्षण में पंचायती राज व्यवस्था के तहत विस्तार पूर्वक जानकारी पखवारा में दी जायेगी.