ओके::राष्ट्रीय लोक अदालत में 10736 मामलों का निष्पादन
फोटो संख्या 1- लोक अदालत शिविर का उदघाटन करते डीसी सुलसे बखला.फोटो संख्या 2 – मौजूद अधिवक्ता व अन्य.प्रतिनिधि, पाकुड़न्याय सदन परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डीसी सुलसे बखला ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीसी श्री बखला ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम […]
फोटो संख्या 1- लोक अदालत शिविर का उदघाटन करते डीसी सुलसे बखला.फोटो संख्या 2 – मौजूद अधिवक्ता व अन्य.प्रतिनिधि, पाकुड़न्याय सदन परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डीसी सुलसे बखला ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीसी श्री बखला ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से आम लोग आसानी से मामले का निबटारा कर सकते हैं. लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे शिविर का लाभ उन्हें नहीं मिलेगा. शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अलावे अन्य संबंधित कुल 10736 मामलों का निष्पादन किया गया. मंच का संचालन एसीजेएम रमेंद्र चंद्रा ने किया. मौके पर एसडीजेएम नीरज कुमार, एसडीपीओ किशोर कौशल, अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.