ओके::बीआरपी सीआरपी महासंघ ने विधायक को सौंपा मांग पत्र
फोटो संख्या 14- विधायक को मांग पत्र सौंपते बीआरपी व सीआरपी. प्रतिनिधि, पाकुड़बीआरपी सीआरपी महासंघ ने अपने मांगों को लेकर लिट्टीपाड़ा के विधायक डॉ अनिल मुर्मू से मुलाकात की. संघ के महासचिव ऋषि रंजन सिन्हा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने विधायक से मिल कर विगत चार सितंबर 2014 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित […]
फोटो संख्या 14- विधायक को मांग पत्र सौंपते बीआरपी व सीआरपी. प्रतिनिधि, पाकुड़बीआरपी सीआरपी महासंघ ने अपने मांगों को लेकर लिट्टीपाड़ा के विधायक डॉ अनिल मुर्मू से मुलाकात की. संघ के महासचिव ऋषि रंजन सिन्हा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने विधायक से मिल कर विगत चार सितंबर 2014 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की 38 वीं बैठक में लिए गये प्रस्तावों को लागू कराने के लिए पहल करने का अनुरोध किया. मौके पर प्रवीण चंद्रा दास, जाफर नसीम, निहार रंजन सरकार, सुजीत कुमार चार आदि मौजूद थे.