ओके::फ्लैग-सड़क दुर्घटना में चार मवेशियों की मौत

-जाम के दौरान एक स्कॉर्पियो चालक को घंटों तक रोके रखा-सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और स्कॉर्पियों समेत चालक को मुक्त कराया-ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया गयाप्रतिनिधि, पाकुड़नगर थाना क्षेत्र के पाकुड़-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क स्थित शिवतल्ला गांव के निकट शुक्रवार की देर रात एक अज्ञात वाहन चालक ने चार मवेशी को धक्का मार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:04 PM

-जाम के दौरान एक स्कॉर्पियो चालक को घंटों तक रोके रखा-सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और स्कॉर्पियों समेत चालक को मुक्त कराया-ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया गयाप्रतिनिधि, पाकुड़नगर थाना क्षेत्र के पाकुड़-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क स्थित शिवतल्ला गांव के निकट शुक्रवार की देर रात एक अज्ञात वाहन चालक ने चार मवेशी को धक्का मार दिया. जिससे चारों मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इसी क्रम में सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो वाहन को ग्रामीणों ने रोक लिया और अज्ञात वाहन के बारे में पूछताछ करने लगे. नहीं बता पाने की स्थिति में ग्रामीणों ने उक्त स्कॉर्पियो को चालक सहित घंटो तक रोके रखा. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से वाहन चालक को मुक्त कराया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़ से दुमका डीआइजी कार्यालय स्कॉर्पियो वाहन बीते शुक्रवार की रात्रि लगभग आठ बजे जा रही थी. ग्रामीणों ने वाहन को रोक लिया. ग्रामीणों के समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया. ———————————————————–क्या कहा एसपी ने अज्ञात वाहन से चार मवेशी की मौत हुई थी और एक निजी स्कॉर्पियो को ग्रामीणों ने रोक कर रखा था. जिसे पुलिस अपने साथ ले आयी है. उक्त वाहन किसी भी पुलिस अधिकारी की नहीं है. अनूप बिरथरे, एसपी

Next Article

Exit mobile version