सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का महाधिवेशन सेमिनार आयोजित
प्रतिनिधि, पाकुड़केकेएम महाविद्यालय परिसर में रविवार को सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का महाधिवेशन सेमिनार आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने किया. श्री अख्तर ने कहा कि शिक्षक ही स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते हैं. शिक्षण संस्थान एक पवित्र स्थान है, जहां से स्वच्छ समाज का निर्माण होता है. संघ […]
प्रतिनिधि, पाकुड़केकेएम महाविद्यालय परिसर में रविवार को सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का महाधिवेशन सेमिनार आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने किया. श्री अख्तर ने कहा कि शिक्षक ही स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते हैं. शिक्षण संस्थान एक पवित्र स्थान है, जहां से स्वच्छ समाज का निर्माण होता है. संघ के अध्यक्ष डॉ गगन ठाकुर ने संघ की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए किसी भी समस्या में एकजुटता के साथ अपना अधिकार को लेकर आंदोलन करने की बात कही. महाधिवेशन को बीएसके कॉलेज के शिक्षक रामचंद्र सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ एनके मिश्रा, डॉ रामवरण चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर डॉ अजय सिन्हा, हसमत अली, डॉ ताहिर हसन, डॉ सुधांशु शेखर, डॉ कौशल किशोर कुमार, डॉ मंजूर आलम, डॉ डीएन वर्मा आदि थे.डॉ गगन ठाकुर बने एसकेएमयूटीए के अध्यक्ष केकेएम महाविद्यालय पाकुड़ प्रांगण मंे आयोजित एसकेएमयूटीए का चुनाव कराया गया. चुनाव प्रभारी डॉ एसके मिश्रा व डॉ रामवरण चौधरी थे. इस दौरान सर्वसम्मति से डॉ गगन ठाकुर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. सुधांशु शेख को महासचिव, उपाध्यक्ष डॉ रमेश प्रसाद यादव, डॉ वीरेंद्र पाठक, डॉ तबरेज अहमद खान, प्रो रामचंद्र सिंह, संयुक्त सचिव डॉ सुधीर हेंब्रम, सीदान सिंह मुंडा, कोषाध्यक्ष एसके अंबष्ट, क्षेत्रीय सचिव डॉ विश्वनाथ साहा, डॉ ताहिर हुसैन, डॉ कौशल, डॉ सुशीला हांसदा, कार्यालय सचिव डॉ मंजूर आलम व संरक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ राजेंद्र पांडेय तथा डॉ हीरालाल राम को बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्य डॉ बीबी पांडेय, प्रो विश्वनाथ हांसदा, प्रो इंद्रजीत उरांव, डॉ गौतम, डॉ एसके सिंह को बनाया गया…………………..फोटो संख्या 1 – मंचासीन पूर्व विधायक अकील अख्तर व अन्य.फोटो संख्या 2 – मौजूद शिक्षकगण.