आयुष शिविर में 431 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

आयुष विभाग की ओर से शनिवार को कैंप लगाकर कुल 431 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 6:42 PM

पाकुड़. लिट्टीपाड़ा के धुन्धपहाड़ी, माहूआटाड़ एवं रोडगो, पाकुड़ के कालिकापुर एवं झिकरहाटी, पाकुड़िया के बाबुझूटी एवं पिपलगाड़िया, हिरणपुर के डांगापाड़ा एवं मोहनपुर, महेशपुर के अमलागांछी एवं अमड़ापाड़ा के छोटापहाड़पुर एवं मड़गांमा में आयुष विभाग की ओर से शनिवार को कैंप लगाकर कुल 431 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. डॉ राजेश कुमार, डॉ लवकुश यादव, डॉ सौरभ विश्वास, डॉ अमरेश कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ अफरोज आलम, डॉ कुलेश कुमार, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ मिथिलेश सिंह, डॉ बिरेंद्र कुमार विश्वकर्मा एवं डॉ मो अबुतालिब शेख ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की. बताया कि इस कैंप में रक्तचाप, मधुमेह, ज्वाइंट पेन, गठिया, बच्चों से संबंधित आदि रोगों की जांच निशुल्क की गयी. सभी को मुफ्त दवा भी दी गई. वहीं शिविर में आने वाले लोगों की शुगर, ब्लड प्रेशर की भी जांच की गयी. कैंप में योग प्रशिक्षक ने लोगों को योगाभ्यास कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version