बच्चों को मिला स्कूली किट्स
प्रतिनिधि पाकुड़पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बैनर तले स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के तहत सोमवार को जानकीनगर गांव में शिविर लगाकर 100 बच्चों के बीच स्कूली कीट्स का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित अतिथि मौलना हंजला शेख ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा एक ऐसा धन है जिसका बंटवारा नहीं किया […]
प्रतिनिधि पाकुड़पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बैनर तले स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के तहत सोमवार को जानकीनगर गांव में शिविर लगाकर 100 बच्चों के बीच स्कूली कीट्स का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित अतिथि मौलना हंजला शेख ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा एक ऐसा धन है जिसका बंटवारा नहीं किया जा सकता है. स्कूली बच्चों को पूरी लगन के साथ पढ़ने का उन्होंने अपील की. मौके पर मौलाना अनीसुर रहमान, अब्दुल वदूद, कबीर हक, नाजमे आलम सहित अन्य उपस्थित थे.—————फोटो संख्या 11- स्कूली कीट्स वितरण करते अतिथि.