आदिवासी छात्रों ने किया सड़क जाम
समस्याओं को लेकर आक्रोश पाकुड़ : आदिवासी कल्याण छात्रवास में व्यवस्था की बेरुखी से छात्र-छात्रओं ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है. सोमवार को इन्होंने गोकुलपुर स्थित उपायुक्त कार्यालय के पास दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसका नेतृत्व छात्र नेता मार्क्स बास्की कर रहे थे. एसडीओ विद्यानंद शर्मा ने इन छात्रों को […]
समस्याओं को लेकर आक्रोश
पाकुड़ : आदिवासी कल्याण छात्रवास में व्यवस्था की बेरुखी से छात्र-छात्रओं ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है. सोमवार को इन्होंने गोकुलपुर स्थित उपायुक्त कार्यालय के पास दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसका नेतृत्व छात्र नेता मार्क्स बास्की कर रहे थे. एसडीओ विद्यानंद शर्मा ने इन छात्रों को काफी समझाया लेकिन ये बिल्कुल नहीं माने और अपनी मांगों पर अड़े रहे. इसके बाद महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी ने इसमें पहल की.
उपायुक्त सुलसे बखला भी पहुंचे थे. प्रशासन व आंदोलनकारियों के एक शिष्टमंडल के बीच महत्वपूर्ण बैठक की. इनकी मांगों पर प्रशासन ने सुलझाने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम टूटा. मौके पर उपायुक्त सुलसे बखला, अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज, एसडीपीओ किशोर कौशल, महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, छात्र नेता मार्क्स बास्की के अलावे अन्य मौजूद थे. बैठक में एक सप्ताह के अंदर छात्रवास की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया. कहा गया कि इस मुद्दे पर आंदोलनकारियों के एक शिष्टमंडल के साथ प्रशासन की एक बैठक होगी.
उपरोक्त आश्वासन के बाद लगभग ढ़ाई बजे छात्रों द्वारा अपना आंदोलन को समाप्त किया गया. इधर आंदोलन के दौरान छात्र छात्रओं ने अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की.
आंदोलन में केकेएम कॉलेज, राज प्लस टू विद्यालय, राज हाई स्कूल, हरिणडांगा उच्च विद्यालय आदि के आदिवासी बालक व बालिका कल्याण छात्रवास के छात्र छात्राएं मौजूद थे. मौके पर मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी महेश प्रसाद, हिरणपुर थाना प्रभारी लव कुमार, नगर थाना के जेएसआई हरदुगन होडो के अलावे अन्य पुलिस बल मौजूद थे.