बाइक चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर व पाकुड़ के बीच स्थित पुलिया के समीप अपराधियों द्वारा किये गये लूट मामले को लेकर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है. एसपी अनूप बिरथरे ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लूट मामले में गिरफ्तार अपराधी […]
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर व पाकुड़ के बीच स्थित पुलिया के समीप अपराधियों द्वारा किये गये लूट मामले को लेकर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है.
एसपी अनूप बिरथरे ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लूट मामले में गिरफ्तार अपराधी अंतराज्यीय गिरोह के सदस्य है. लंबे समय से साहेबगंज जिला के बरहरवा, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत समशेरगंज व फरक्का थाना क्षेत्र सहित अन्य कई थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं.
उन्होंने घटना के तुरंत बाद पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मामले के उद्भेदन किये जाने को लेकर गठित छापेमारी टीम के पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित करने की बात कही. एसपी श्री बिरथरे ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन अपराधियों द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंधारपुर निवासी एबदुर रहमान का मोटर साइकिल सहित साढ़े चार हजार रुपया नगद व माइक्रोमैक्स मोबाइल छीनकर कोटालपोखर की ओर भाग रहा था.
घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस व कोटालपोखर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अपराधियों की पीछा कर कोटालपोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोमपाड़ा के समीप से अपराधी रेंटू अंसारी व अन्ना सरकार उर्फ अरुण सरकार को गिरफ्तार किया है.
अपराधियों के पास से लूट कर भागे गये मोटर साइकिल जेएच16बी-1771 भी बरामद किया.
उपरोक्त धराये अपराधियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी पर पुलिस टीम गठित कर बरहरवा थाना क्षेत्र के बिंदुपाड़ा गांव में छापेमारी कर घटना में शामिल सज्जाद अंसारी के साथ एक सुजूकी मोटर साइकिल बरामद किया गया. जबकि अपराधियों के निशानदेह पर बरहरवा, समशेरगंज तथा फरक्का थाना क्षेत्र से लूटे गये अन्य मोटर साइकिल सीडी डिलक्स, ग्लैमर व सुजुकी मोटर साइकिल को भी बरामद किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से चाकू सहित अन्य समान बरामद किये हैं.
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल पुलिस को पांच रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसके अलावे थाना प्रभारी रंजीत मिंज, एएसआइ बीके सिंह, सियाराम मिश्र, मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी महेश प्रसाद, एएसआइ लालमोहन खरिया, उमेश चंद्र प्रसाद सहित अन्य को भी सम्मानित किया जायेगा.