शौचालय निर्माण व जलापूति कार्य का किया सर्वे
प्रतिनिधि, हिरणपुरजिला पेयजल व स्वच्छता समिति के विशेष अभियान के तहत सर्वे कार्य का अनुश्रवण दल ने बुधवार को सुंदरपुर में जांच की. जांच दल में जिला पेयजल व स्वच्छता समिति के समन्वयक पंकज भूषण पाठक, जिला सहायक समन्वयक राजविनोद मसीह, दिनेश कुमार साहा आदि थे. स्वच्छता समिति द्वारा विशेष अभियान के तहत जिले के […]
प्रतिनिधि, हिरणपुरजिला पेयजल व स्वच्छता समिति के विशेष अभियान के तहत सर्वे कार्य का अनुश्रवण दल ने बुधवार को सुंदरपुर में जांच की. जांच दल में जिला पेयजल व स्वच्छता समिति के समन्वयक पंकज भूषण पाठक, जिला सहायक समन्वयक राजविनोद मसीह, दिनेश कुमार साहा आदि थे. स्वच्छता समिति द्वारा विशेष अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय के पंचायत को चयन किया गया. जिसमें शौचालय निर्माण के साथ साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. जिला समन्वयक श्री पाठक ने बताया कि शौचालय निर्माण के साथ साथ जलापूर्ति को लेकर भी सर्वे कराया जा रहा है. इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक राज कुमार मंडल, विश्वदेव साहा, सोमिता सील आदि मौजूद थे.