आजसू करेगी संगठन मजबूत
प्रतिनिधि, पाकुड़आजसू पार्टी की बैठक पार्टी के सदस्यता प्रभारी सह केंद्रीय कार्य कारिणी सदस्य मो अख्तर आलम की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. इसमें संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही झारखंड राज्य मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को पाकुड़ विधानसभा सूत्री प्रभारी बनाये जाने उन्हें पर बधाई दी. इस अवसर पर पाकुड़ प्रभारी […]
प्रतिनिधि, पाकुड़आजसू पार्टी की बैठक पार्टी के सदस्यता प्रभारी सह केंद्रीय कार्य कारिणी सदस्य मो अख्तर आलम की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. इसमें संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही झारखंड राज्य मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को पाकुड़ विधानसभा सूत्री प्रभारी बनाये जाने उन्हें पर बधाई दी. इस अवसर पर पाकुड़ प्रभारी प्रदीप वर्मा, महेश्वर राय, हजरत शेख, विकास, महफिज अंसारी, मुश्तफा, बबूआ भगत, शालीराम पंडित, मो शमीम अंसारी आदि थे.