55 बोटा सेमल की लकड़ी जब्त
प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाडीएफओ नागेंद्र बैठा ने अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीपाड़ा पहाडि़याटोला गांव में छापेमारी कर 55 बोटा सिमल की लकड़ी जब्त किया है. बता दें कि बुधवार को लकड़ी माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से हो रही पेड़ों की कटाई की समाचार प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. इसके आलोक में डीएफओ श्री बैठा ने अभियान चला […]
प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाडीएफओ नागेंद्र बैठा ने अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीपाड़ा पहाडि़याटोला गांव में छापेमारी कर 55 बोटा सिमल की लकड़ी जब्त किया है. बता दें कि बुधवार को लकड़ी माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से हो रही पेड़ों की कटाई की समाचार प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. इसके आलोक में डीएफओ श्री बैठा ने अभियान चला कर उक्त गांव में छापेमारी कर लकड़ी को जब्त कर लिया. छापेमारी के दौरान रेंजर संजीव कुमार के अलावा अन्य मौजूद थे. श्री बैठा ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है…………….14 मईफोटो संख्या- 04 हैकैप्सन- गाडी में रखी जब्त लकडी