मनरेगा केंद्र संचालन के लिये अविलंब एमओयू का निर्देश

प्रतिनिधि, पाकुड़उपायुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक सुलसे बखला ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. इसमें सीएफटी प्रखंड में गठित होने वाले मनरेगा सहायता केंद्र के संचालन के लिये एक मुख्य समन्वयक तथा दो समन्वयक का चयन किया गया. श्री बखला ने कहा कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड के शांति आजिविका, महेशपुर प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़उपायुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक सुलसे बखला ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. इसमें सीएफटी प्रखंड में गठित होने वाले मनरेगा सहायता केंद्र के संचालन के लिये एक मुख्य समन्वयक तथा दो समन्वयक का चयन किया गया. श्री बखला ने कहा कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड के शांति आजिविका, महेशपुर प्रखंड के आशा आजिविका महिला ग्राम समिति मुर्गाडांगा, पकुडि़या प्रखंड के लिये ललिफुल महिला आजिविका राजपोखर घोषित है. प्रथम जून से मनरेगा सहायता केंद्र कार्यशील किये जाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ अविलंब एमओयू करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, मनरेगा लोकपाल, जिला जन संपर्क पदाधिकारी आदि थे…………….14 मईफोटो संख्या- 07 हैकैप्सन- बैठक में उपस्थित पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version