ओके::प्रज्ञा केंद्रों के बीच मारफो कीट का नि:शुल्क वितरण

हिरणपुर. सर्विस सेंटर एजेंसी के तत्वावधान में शुक्रवार को बेसिक्स कंपनी द्वारा पाकुड़ जिला के 53 प्रज्ञा केंद्र संचालकों के बीच बायोमैट्रिक्स सिंगल डिवाइस मारफो कीट का नि:शुल्क वितरण किया गया. यह जानकारी रमेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मारफो कीट के माध्यम से बैंकिंग, एनडीएलएम सहित कई तरह की सरकारी योजनाओं को संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 7:04 PM

हिरणपुर. सर्विस सेंटर एजेंसी के तत्वावधान में शुक्रवार को बेसिक्स कंपनी द्वारा पाकुड़ जिला के 53 प्रज्ञा केंद्र संचालकों के बीच बायोमैट्रिक्स सिंगल डिवाइस मारफो कीट का नि:शुल्क वितरण किया गया. यह जानकारी रमेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मारफो कीट के माध्यम से बैंकिंग, एनडीएलएम सहित कई तरह की सरकारी योजनाओं को संचालन करने में आसानी होगी. श्री कुमार ने कहा कि प्रज्ञा केंद्रों से प्रमाण पत्र के अलावा बैंकिंग, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण, राशन डीलरों को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण आदि योजनाएं चल रही हैं.

Next Article

Exit mobile version