छात्रों में पोशाक वितरित

प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय संग्रामपुर में शनिवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक वितरण किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरफुल हक ने बताया कि कुल 105 छात्र-छात्राओं को पोशाक दी गयी है. इस अवसर पर मुखिया राजेश मालपहाडि़या, शहनबाज आलम, अब्दुल हक, समनुर बीवी आदि थे………16 मईफोटो संख्या- 03 पाकुड से जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय संग्रामपुर में शनिवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक वितरण किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरफुल हक ने बताया कि कुल 105 छात्र-छात्राओं को पोशाक दी गयी है. इस अवसर पर मुखिया राजेश मालपहाडि़या, शहनबाज आलम, अब्दुल हक, समनुर बीवी आदि थे………16 मईफोटो संख्या- 03 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- पोशाक ग्रहण करते बच्चे

Next Article

Exit mobile version